¡Sorpréndeme!

PM Modi Bikaner Visit: पीएम मोदी ने Karni Mata Temple में की पूजा अर्चना | वनइंडिया हिंदी

2025-05-22 4 Dailymotion

पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) बीकानेर (Bikaner) दौरे पर पहुंचे । इस दौरान पीएम मोदी (PM Modi) ने देशनोक (Deshnok) में स्थित श्री करणी माता मंदिर (Karni Mata Temple) में दर्शन कर पूजा अर्चना की । इस मौके पर पीएम मोदी (PM Modi) ने देश की खुशहाली की कामना की। आपको बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) आज भारत-पाकिस्तान की सरहद पर स्थित बीकानेर दौरे पर पहुंचे। श्री करणी माता मंदिर (Karni Mata Temple) में दर्शन के बाद पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने करीब 26000 करोड़ रुपये की दर्जनों विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. उसके बाद पीएम आमसभा को संबोधित करने देशनोक पास स्थित पलाना पहुंचे. भारत-पाक के बीच उपजे ताजा तनाव के बाद पीएम मोदी (PM Narendra Modi) पहली बार राजस्थान में सरहदी जिले में आए हैं. पीएम के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

#pmmodibikanervisit #pmmodirajasthanvisit #pmmodi #karnimatatemplepmmodilive #pmmodikarnimatatemple #pmmodideshnok2025